car beema kase le

car beema policy kese le

अगर आपने अपनी कार का बीमा (Insurance) करवा रखा है तो गाड़ी के साथ हादसा होने पर, आप आर्थिक समस्या के साथ-साथ कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं से भी बच जाते हैं। कार इंश्योरेंस आप किसी बीमा कंपनी के ऑफिस में जाकर भी करा सकते हैं या उसके एजेंट के माध्यम से भी करा सकते हैं। अगर कंप्यूटर या स्मार्ट फोन चलाना जानते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन भी अपनी कार का बीमा कर सकते हैं। इससे आप एजेंट फीस वगैरह देने से बच जाते हैं।

इस लेख में हम जानेंगे कि कार का इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे करें? How to do Car insurance online? इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लगते हैं?

Table of Contents

ऑनलाइन कार का इंश्योरेंस कैसे करें?

सभी प्रमुख General Insurance Companies अपनी वेबसाइटों पर Online insurance कराने की सुविधा देती हैं। कुछ आसान से Steps पूरे करके आप मिनटों में Car insurance खरीद सकते हैं।

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको एक फॉर्म अपने वाहन के संबंध में भरना होता है। इसमें अपने वाहन के type और make की जानकारी देनी होती है। इसी के आधार पर तय होता है कि आपको कितना Premium (बीमा की कीमत) भरना पड़ेगा
  • स्टेप 2:-इसके बाद आपसे अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारियां (personal details. मांगे जाते हैं। उदाहरण के लिए नाम, पता, ई मेल, फोन नंबर वगैरह।
  • स्टेप 3: आखिर में अपनी बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर दीजिए। आप अपनी सुविधानुसार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, Netbanking या UPI से भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस रिन्यू कराने का तरीका

कार इंश्योरेंस को Renew कराने की प्रक्रिया भी काफी कुछ नई Policy खरीदने जैसी होती है। आजकल कई बीमा कंपनियां Online बीमा रिन्यू कराने की सुविधा दे रही हैं। यहां हम एक सैंपल के रूप में Onlile Insurance Renewal की प्रक्रिया दे रहे हैं—

  1. आपको बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर insurance renewal online form सेलेक्ट करना होता है। उसमें अपनी पिछली Policy के संबंध में मांगे गए Details भरते हैं।
  2. इसके बाद अगले पेज पर जाकर आप नई पॉलिसी के details देख लेते हैं। उसकी नियम व शर्तों (Rules and Regulations) को मंजूरी देते हैं।
  3. अब आपके सामने पॉलिसी के लिए भुगतान (payment) का विकल्प आता है। अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड या Online Bank Account के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इसी के साथ आपकी पॉलिसी का Renewal पूरा हो जाता है।

दो तरीकों से खरीद सकते हैं ऑनलाइन कार बीमा

आनलाइन कार बीमा खरीदने के लिए आपके पास दो रास्ते होते हैं-

  1. बीमा कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से
  2. एग्रीगेटर कंपनियों के माध्यम से

बीमा कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से कार बीमा करवाना

आजकल लगभग सभी बीमा कंपनियां अपने Product ऑनलाइन उपलब्ध कराने लगी हैं। भारत की प्रमुख General Insurance Companies जो कार बीमा करती हैं, उनके नाम और उनकी वेबसाइट के लिंक हम यहां दे रहे हैं—

  1. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड –www.newindia.co.in
  2. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड- uiic.co.in
  3. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड –nationalinsuranceindia.nic.co.in
  4. आईसीआई लोंबार्ड –www.icicilombard.com
  5. द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड-orientalinsurance.org.in
  6. बजाज अलियांज –www.bajajallianz.com
  7. एचडीएफसी एरगो-www.hdfcergo.com
  8. टाटा एआईजी-www.tataaig.com
  9. रिलायंस जनरल-www.reliancegeneral.co.in
  10. चोलामंडलम-www.cholainsurance.com
  11. स्टेट बैंक कार इंश्योरेंस-www.sbigeneral.in

बीमा एग्रीगेटर के माध्यम से कार बीमा कराना

एक Aggregator Company, ऐसी कंपनी होती है जो ग्राहकों को खुद का कोई प्रोडक्ट खुद नहीं बेचतीं। इसकी बजाय, वह अपनी वेबसाइट के माध्यम से दूसरों के product उपलब्ध कराती है।  इस सेवा को उपलब्ध कराने के बदले वह अपना कमीशन लेती हैं।

भारत भी कई ऐसी कंपनियां हैं जो Insurance Aggregator  के रूप में काम करती हैं। ये अन्य बीमा कंपनियों के प्रोडक्ट का मूल्यांकन (Valuation) और उनकी तुलना (comparison) पेश करती हैं। ग्राहक उन प्रोडक्ट में से अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव कर लेता है। Aggregator पर ही उस प्रोडक्ट को खरीदने का भी लिंक होता है।  इस लिंक के माध्यम से जब कोई बीमा कंपनी की Policy लेता है तो Aggregator को कमीशन मिलता है।

भारत में वाहन बीमा के क्षेत्र में Aggregator के रूप में काम करने वाली कुछ कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं।

  • Policybazaar.com
  • coverfox.com
  • www.policyx.com
  • www.comparepolicy.com
  • www.bankbazaarinsurance.com
  • Myinsuranceclub.com

ध्यान रखें। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की ओर से Insurance Aggregators को एक बार में सिर्फ 3 वर्ष के लिए मान्यता दी जाती है। इस समय कौन से बीमा Aggregator मान्य हैं, उनकी लिस्ट आप IRDAI की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं—
https://www.irdai.gov.in/ADMINCMS/cms/NormalData_Layout.aspx?mid=9.6.1&page=PageNo2337

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस के लिए आवश्यक Documents

किसी कंपनी से Online कार बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए आपको निम्नलिखित documents की जरूरत होती है—

  • आपके driving license की फोटोकॉपी
  • आपकी गाडी के रजिस्ट्रेशन संबंधी Documents, साथ में RC (Registration Certificate) की फोटोकॉपी भी हो
  • आपके निवास संबंधी प्रमाण (address proof)
  • एक Cancel check, अगर आप प्रीमियम चुकता करने के लिए EFT (Electronic Funds Transfer) का विकल्प चुनते हैं
  • आपकी मौजूदा पॉलिसी के Documents (अगर बीमा रिन्यू करा रहे हैं या फिर बीमा कंपनी बदल रहे हैं तो)

कार इंश्योरेंस कराते वक्त ध्यान रखें

  • डिस्काउंटस कहां मिल रहा है?
    Car insurance करने वाली कंपनियां समय-समय पर अपनी पॉलिसियों पर discounts की घोषणा करती हैं। ऐसी घोषणाओं पर नजर रखिए। बीमा कराते समय भी देखिए कि किसी कंपनी का offer तो नहीं चल रहा। संयोग अच्छा रहा तो आप अपने Premium पर अच्छी बचत पा सकते हैं।
  • IDV की गणना ठीक से हुई है?
    पॉलिसी लेते वक्त इस बात पर भी नजर रखें कि Insurance company ने आपके वाहन की Insured’s Declared Value (IDV) ठीक से लगाई है कि नहीं। यह वह रकम होती है, जो किसी हादसे में आपके वाहन के पूरी तरह नष्ट होने या चोरी हो जाने के बदले आपको मिल सकती है। आपके Premium की किस्त भी आपके वाहन के IDV पर निर्भर करती है। विस्तार से जानें: वाहन बीमा में आईडीवी क्या होती है?
  • समझदारी से करें deductible का चयन
    एक अच्छे कार बीमा के साथ premium और deductible का बेहतर संयोजन होना चाहिए। deductible दरअसल, वह हिस्सा होता है जोकि कार की Reparing होने पर आप अपनी तरफ से खुद चुकता करते हैं। बाकी का हिस्सा बीमा कंपनी चुकाती है। जितना ज्यादा deductible आप चुनेंगे, आपके प्रीमियम की किस्त उतनी ही कम होगी।
  • बढिया Add On/riders चुनें
    राइडर्स एक प्रकार के add-on covers होते हैं, इनकी मदद से आप अपना बीमा प्लान अपनी जरूरत के हिसाब से ढाल (customize) सकते हैं। आप जितने अच्छे riders चुन सकेंगे, आपका बीमा प्लान उतना ही बेहतर साबित होगा। विस्तार से जानें: एड ऑन इंश्योरेंस क्या होते हैं ?
  • क्लेम प्रक्रिया की जानकारी करें
    सिर्फ ज्यादा फायदे वाली Insurance Policy का चयन ही काफी नहीं है। इसे समय पर और तेजी से फायदा पहुंचाने वाली भी होना चाहिए। यानी कि Claims का निपटारा करने के लिए कंपनी का तरीका क्या है? claim settlement में कंपनी का रिकॉर्ड कैसा है, इसका भी पता करें। आपकी बीमा कंपनी के पास अच्छी customer support facility होनी चाहिए।
  • ऑनलाइन renewal process है कि नहीं?
    कार बीमा की अवधि खत्म होने के बाद उसे Renew भी कराना पड़ेगा। बेहतर होेगा कि ऐसी कंपनी की Policy चुनें जो कि Online Renewal की सुविधा दे रही हो। वरना आपको Renew करवाने के लिए अलग से समय निकालना पड़ेगा और परेशान होना पड़ेगा।

कार इंश्योरेंस रिन्यू कराने के संबंध में रखें ध्यान

बीमा एक्सपायर होने के पहले करा लेना चाहिए रिन्यू

नियमानुसार वाहन Insurance policy की अवधि पूरी होने के पहले उसे Renew करा लिया जाना चाहिए। हालांकि, किसी insurance Policy की अवधि पूरी होने के बाद भी एक Grace Period मिलता है। अलग अलग कंपनी के अनुसार यह 3 से 30 दिन तक हो सकता है। Grace period के दौरान भी अगर आप पॉलिसी Renew करा लेते हैं तो फिर जुर्माना से बच जाते हैं।

ग्रेस पीरियड के बाद करवाना पड़ता है नया बीमा

Grace period के बाद भी अगर आपने बीमा Renew नहीं कराया तो फिर आपको नई insurance policy ही लेनी पड़ती है। और नई पॉलिसी, पिछली Policy से महंगी पड़ती है। इसके अलावा आपको पिछली Policy के कारण मिलने वाले कई फायदे नहीं मिल पाते, जैसे कि No Claim Bonus का लाभ नहीं मिलता। आपके वाहन का मूल्यांकन (Valuation) फिर से नए तरीके से होगा। दो पॉलिसियों के बीच में जो lapse time होता है उसके लिए आपको पेनाल्टी और late fee भी चुकानी पडती है।

दो पॉलिसियों के बीच में कोई हादसा हुआ तो…

अगर पॉलिसी के time lapse के दौरान आपकी कार से कोई गंभीर हादसा (Accident) हो गया तो सारा हर्जाना (Compensation) आपको अपने बूते भरना होगा। यह हर्जाना भी उस व्यक्ति की हैसियत के मुताबिक होगा, जिसे आपके वाहन से नुकसान पहुंचा है। इसी तरह कार के पूरी तरह नष्ट होने या चोरी होने पर भी आपको किसी तरह की मदद नहीं मिल सकेगी।

क्या कार डीलर की बजाय बाहर से बीमा ले सकते हैं?

शायद यह सवाल आपके दिमाग में जरूर उभरा होगा कि क्या कार डीलर के अलावा भी कहीं Car Insurance करवाया जा सकता है? एक शब्द में इसका उत्तर है, हां।

सामान्यत: कार कंपनियां, अपने शोरूम में, कार के साथ ही Car Insurance भी उपलब्ध कराती हैं। Insurance Companies के साथ गठबंधन (Collaboration) करके वे ऐसा करती हैं। इसके बदले में वे Insurance Companies से कुछ कमीशन भी प्राप्त करते हैं। लेकिन, Car Dealer से ही कार बीमा कराना अनिवार्य है, ऐसा कतई नहीं है। आप चाहें तो अलग से कहीं भी अपनी Car का Insurance करवा सकते हैं।

बाहर से कार बीमा करवाना फायदेमंद कैसे?

अगर आप कार बीमा खरीदने के संबंध में कुछ basic जानकारियां रखते हैं तो फिर बाहर से बीमा खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा। जानते हैं ​कैसे?

कार डीलर जो Insurance Policy आपको उपलब्ध कराएगा, उसमें बहुत सी ऐसी चीजें (Add On) भी जुडी हो सकती हैं, जिनकी आपको जरूरत ही न हो। हर Add On आपको कुछ सुविधा देता है, तो उसके बदले में आपसे कुछ कीमत भी लेता है। इस तरह से , हर Add On के एवज में आपके बीमे का Premium (किस्त) कुछ न कुछ बढ़ भी जाती है।

Leave a Reply