HDFC Life Insurance In Hindi – एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की पूरी जानकारी

HDFC Life Insurance Kya Hai?

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की स्थापना 2000 में हुई थी। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस संस्था और एबरडीन पीएलसी (पूर्व में स्टैंडर्ड लाइफ)

भारत मैं एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की 390+ शाखाए और 980+ गावों और शहरो मैं मौजूद है | यह कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस सेविंग और इन्वेस्टमेंट, पेंशन सुरक्षा, चाइल्ड, हेल्थ और वुमन
प्लान्स जैसे उत्पादकों की एक बड़ी श्रन्खला है | 2023-24 इस वित्तीय वर्ष मैं अकेले एचडीएफसी लाइफ ने करीब 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगो को बिमा प्रदान किया है |

2023 इस साल एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को सुपरब्रांड कंपनी के नाम से सन्मानित किया गया है | कंपनी के नवीनतम अपडेट के अनुसार कंपनी के पोर्टफोलियो मैं 7 के साथ 38 व्यक्तिगत और 13 समूह उत्पाद है | इसके साथ ही एचडीएफसी
लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ग्राहकों की विविध प्रकार की जरुरतो को पूरा करती आई है |

HDFC Life Insurance In Hindi

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषताए :

आपको एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के बारे मैं डिटेल मैं समजाने के लिए हमने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की मुख्य विशेषताओ को बताया है , इन विशेषताओ को अच्छेसे जानने के बाद ही आप आपने लिए बेस्ट इंश्योरेंस प्लान को चुने | जानते है एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की विशेषताए

1.वार्षिक प्रिमियम

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी जीवन बिमा उत्पादकों की विस्तृत श्रंखला की उपलब्धता के साथ हर व्यक्ति की जीवन बिमा की आवश्यकताओ को पूरा करती है |
IRDAI के रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने सालाना 38,583,49 करोड़ रु, प्रिमियम है |

2.सोंल्वेंसी रेश्यो

सॉल्वेंसी रेशियो कंपनी की लंबी अवधि के वित्तीय दायित्वों को पूरा करने की क्षमता का पता लगाने में मदद करता है। IRDAI के अनुसार, प्रत्येक बीमाकर्ता के लिए 1.5 का सॉल्वेंसी अनुपात बनाए रखना अनिवार्य है। 2020-21 इस साल के लिए इस कंपनी का 1,99 इतना सोंल्वेंसी रेश्यो रहा है |

3.ऑपरेटिंग नेटवर्क

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की भारत भर मैं 300+ शाखाएं है और कई सारे टाइ-अप और साझेदारी के माध्यम से अतिरिक्त वितरण टच-पॉइंट है | आपनी आखिल भारतीय उपस्थिति के आलावा इसमें 300 से अधिक MFI और NBFC जैसे पारंपरिक भागीदार शामिल है | इसके आलावा, इसके पास वित्तिय सलाहकारों का एक आधार भी है|

4.Claim Settelment Ratio

IRDAI की 2020-21 साल की रिपोर्ट के अनुसार HDFC लाइफ इंश्योरेंस का दावा निपटान अनुपात (Claim Settelment Ratio) लगभग 98.01% है, ये रेश्यो दर्शाता है की कंपनी एक अच्छी और विश्वसनीय है जिसके पास एक विश्वसनीय दावा निपटान प्रक्रिया है | पिछले कुछ वर्षो मैं एचडीएफसी लाइफ के क्लेम सेत्तेल्मेंट प्रदर्शन को समझने के लिए निचे का ग्राफ ध्यान से पढ़े |

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस क्यों चुने |

भारत मैं बिमा प्रदान करने वाली बहुत सारी कंपनीया है, परंतु इन सभी कंपनीयो मैं से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को चुनने के लिए बहुत से मजबूत कारणों की जरूरत है | निचे दिए गए रचना मैं हमने कुछ ऐसे मजूबत कारणों का उल्लेख किया है जो आपको एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ आगे बढने के लिए आपकी मदद करेगा |

1.सस्ती किमत (Affordable Price)

आपके परिवार को एक किफायती और अनुकूल मूल्य पर पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए एचडीएफसी लाइफ इंशोरेंस प्लान डिज़ाइन किये गए है | एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की योजनाए बहुत किफायती कीमतों मैं आपको जीवन बिमा के कई लाभ प्रदान करता है |

2.Wide Range Of Options

एचडीएफसी लाइफ से चुनने के लिए विक्ल्ल्पो की विस्तृत श्रंखला जीवन बिमा उत्पादों की एक विस्तृत श्रंखला प्रदान करता है, ये हर व्यक्ति को अपनी आवश्यकताओ के अनुसार सबसे आसान योजना चुनने मैं मदद करती है | इतनी योजना की श्रंखलाओ के साथ आप आसानी से अपने लिए अच्छी योजना चुन सकते है |

3.उच्च दावा निपटान

98.01% लगभग इतना एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का निपटान अनुपात दावा है जो दर्शाता है की कंपनी लोगो की जरुरतो को समजती है और यह निच्चित करती है की बिमाधारक समय पर आपने दावे प्राप्त करता है |

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स (HDFC LIFE INSURANCE PLANS) 

टर्म इंश्योरेंस प्लान्स से लेकर चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान्स तक की विभिन्न योजनाओ को एचडीएफसी प्रदान करती है | कंपनी द्वारा पेश किए प्लान्स के बारे मैं जानते है |

1.सेविंग प्लान (Saving Plan)

आपको अपने पैसे बचाने और बढ़ाने के लिए एचडीएफसी आपको सेविंग प्लान्स योजना प्रदान करती है, ये बचत योजना सुनिच्चित करती है की आपके निवेश व्यवस्थित और अनुशासित हो ताकि आप और आपके परिवार को वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हो सके |

2.टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance)

टर्म इंश्योरेंस प्लानबचत प्लानयुलिप प्लान रीटायरमेंट प्लानस्वास्थ योजनएंबाल योजनएंममहिला योजनाएकॉम्बो प्लान टर्म इंश्योरेंस प्लान यदि कोई अप्रत्याशित म्रत्यु के मामले मैं आपने प्रियजनों के वित्तीय स्थिरता और पूर्ण सुरक्षा सुनिच्चित करना चाहता है तो टर्म प्लान द्वारा पेश किया जाता है |

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस स्टेंडर्ड उनके तारणहार हो सकते है | यह एक निच्चित अवधि या वर्षो के लिए कवरेज प्रदान करता है | इसलिए बीमित व्यक्ति की पॉलिसी सक्रिय होने के बाद म्रत्यु हो जाती है तो नामांकित व्यक्ति को म्रत्यु को लाभ प्रदान किया जाता है |

३. हेल्थ प्लान (Health Plan)

बिमाधारकों को स्वास्थ संबधी आकस्मिकताओ को पूरा करने के लिए एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कई तरह की हेल्थ इंश्योरेंस प्लान और मेडिक्लेम पॉलिसी प्रदान करती है | इस तरह की योजनाओ मैं गंभीर बीमारी के खर्च, अस्पताल के खर्च, सर्जिकल खर्च अदि मदद शामिल है |

4.चाइल्ड प्लान्स (Child Plans)

आपके बच्चे के सपनों को सशक्त बनाने के लिए एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी चाइल्ड प्लान्स की योजनाओ को पेश करती है | जो आपको जीवन भर गर्वित माता-पिता के रूप मैं जीने मैं मदद करती है |

5.सेवानिवृत्त योजनाए (Retirement Plans)

एचडीएफसी लाइफ स्टेंडर्ड सेवानिवृत्त और पेंशन योजनाए प्रदान करता है, जो सेवानिवृत्त के बाद वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने के लिए मदद करता है | भले ही आपकी पेशेवर आय या बचत धीरे-धीरे कम हो जाए, आपको अपने जीवन स्तर से समझोता करने की आवश्यकता नही होगी | जिस तरह से जीवन यापन की लागत दिन-ब-दिन बढती जा रही है | उसे देखते हुवे सेवानिवृत्त की योजनाए अस्तित्व के लिए और अधिक आवश्यक हो गयी है |

6.कॉम्बो प्लान (Combo Plan)

कॉम्बो प्लान के साथ कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के भविष्य को आजीवन नियमित आय और सुनिच्चित लाभों के साथ सुरक्षित कर सकता है |

7.वुमन्स प्लान (Women Plan)

एक महिला की विभिन्न वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस लाइफ स्टेंडर्ड वुमन प्लान योजना प्रदान करती है इस योजना मैं विभिन्न स्तरों मैं महिला की विविध जरुरतो को पूरा करने के अनुरूप दिया गया है|

आसान दावा प्रक्रिया के लिए आवश्यक कागजात | (Documents Requirement For Applying HDFC Life Insurance) 

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स का दावा प्रक्रिया करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी | निचे हमने आवश्यक दस्तावेजो की यादी दी है, आपको ओ दस्तावेज जमा करने होंगे |

1. For Unnatural Deaths

  • Certificate of death issued by Government/Relevant Authority.
  • Claim Application For Death
  • NEFT Account Details
  • Address Proof And Identity Of The Claimant
  • Post-Mortem Attested By Hospital
  • Police Records Attested by Police Authorities

2. For Natural Deaths

  • Claim Application For Death
  • Certificate Of Death Issued By Gov/Relevnt Authority
  • Address Proof And Identity Of The Claimant
  • Original Policy Documents
  • Medical Documents At The Time Of Death & ILLnesses

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत दावा कैसे दर्ज करे ? (How To File A Claim Under HDFC Life Insurance policy)

एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी को आप एचडीएफसी लाइफ की ऑफिसियल ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से तेज, सरल और अधिक कुशल दावे के साथ कर सकते है | एचडीएफसी लाइफ का दावा दर्जकरने के बारे मैं आपको सब स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताई है आपको उन स्टेप्स को फोलो करना है |

  • एचडीएफसी की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे |
  • make a claim सेक्शन मैं जाकर submit claim पर क्लिक करे |
  • How To Claim सेक्शन आपको व्यक्तिगत मौत के दावे करने के लिए एक लिंक प्रदान करता है |
  • आगे जाने के लिए click here पर क्लिक करे |
  • पॉलिसी डिटेल्स को वेरीफाई करे |
  • जीवन बिमा विवरण जमा करे |
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजो के साथ नामंकित व्यक्ति का विवरण जमा करे |

Leave a Comment