life insurance kya hai | life insurance plans in hindi

हेलो दोस्तों अगर आप भी लाइफ इन्सुरंस करने या लेने की सोच रहे है तो आपको इन्सुरंस लेने से पहेले उसके बारे मैं जानना बहुत जरुरी होता है, जैसे की life Insurance Kya HaiLife Insurance Plans कोन-कोन से है? लाइफ इन्सुरंस के फायदे और तोटे क्या-क्या है ? लाइफ इन्सुरंस का कोनसा प्लान अच्छा है या कोनसा लेना चाहिए? ये सभी चीजे आपको पता होने चाहिए |

तो आज मैं आपको इस पुरे आर्टिकल मैं इन सब चीजो के बारे पुरे डिटेल्स के साथ बतावुंगा तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

life insurance plans in hindi

life Insurance Kya Hai ?

दोस्तों एक जीवन बिमा प्रदाता और बिमा करने वाले व्यक्ति के बीच मैं एक अनुबंध होता उसके हिसाब से जीवन बिमा कंपनी को मंथली या जो उसका कार्यकाल होता है उस टाइम शुल्क भरता है |

इसके बदले में बीमा कंपनी पॉलिसीधारक को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। बीमा के लिए किए गए भुगतान के एवज में बीमा कंपनी उस बीमाकर्ता की असामयिक मृत्यु के एवज में उसके परिवार को बीमा राशि का भुगतान करती है।

बिमा कंपनी के व्यवस्था के अनुसार बीमाकर्ता की असामयिक मर्त्यु की स्थिति मैं यदि बीमाकर्ता की पोलीसी परिपक्व हो जाती है तो बिमा कंपनी के उचित समय के बाद बीमाकर्ता को या उसके
परिवार को बिमा कंपनी एकमुश्त राशी का भुगतान करती है | लाइफ इन्सुरंस के बहुत से कंपनी के प्लान्स उपलब्ध है, देखते है लाइफ इन्सुरंस प्लान्स के बारे मैं

Life Insurance Plans – लाइफ इंश्योरेंस प्लान

1. Saving & Investment Plan.बचत और निवेश योजना।
2. Retirement Insurance Plans.सेवानिवृत्ति बीमा योजना।
3. Endowment Policy.बंदोबस्ती नीति।
4. Money Back Policyमनी बैक पॉलिसी।
5. Child Insurance Plans.बाल बीमा योजनाएँ।
6. Group Life Insurance Plansसमूह जीवन बीमा योजनाएँ।
7. Term Life Insurance Plans INSURANCE With Us, You’re Sureटर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान बीमा हमारे साथ, आप निश्चित हैं
8. Whole Life Insurance Plans.संपूर्ण जीवन बीमा योजनाएं।

1. Saving & Investment Plan.

बचत और निवेश योजना मैं बीमाकर्ता या कंपनी भविष्य मैं आपको और आपके परिवार के खर्चे के लिए एकमुश्त धनराशी देने का आश्वासन करती है |

आपके अल्पावधि और दीर्घकालीन वित्तीय लक्ष्यों के लिए एक उत्कृष्ट बचत उपकरण प्रदान करते हुवे, ये योजना बीमाकर्ता और परिवार को बिमा कवर के माध्यमसे एक निच्छित राशी प्रदान करने आश्वासन करती है |

2. Retirement Insurance Plans.

सेवानिवृत्त योजना मैं बीमाकर्ता को सेवानिवृत्त के बाद आयु प्रदान करती है, इसलिए ये योजना सेवानिवृत्त योजना कहलाती है | भारत मैं बिमा कंपनीयो द्वारा ये योजना पेश की जाती है और ये योजना बीमाकर्ता को सेवानिवृत्त के बाद एक कोष बनाने मैं मदद करती है | इस कोष को एक नियमित आय धारा उत्पन करने के लिए निवेश किया जाता है जिसे पेंशन या वार्षिक रूप मैं जान लिया जाता है |

3. Endowment Policy

जीवन बिमा पॉलिसियो मैं बंदोबस्ती निति को परिभाषित किया जाता है, बिमा कंपनी को जो बिमाधारक को जो देय होती है यदि बिमाधारक अभी भी पोलीसी की परिप्क्क्वता तिथि पर रह रहा है या किसी लाभार्थी को अन्यथा बंदोबस्ती जीवन बिमा योजनाय आपको सुरक्षा और बचत का दोहरा सयोंजन प्रदान करती है |

बंदोबस्ती योजना मैं अगर बिमा पॉलिसी के अवधि दौरान बिमाधारक की म्रत्यु होती है तो परिवार को बीमित राशी और बोनस या सहभागी लाभ का गर्रेंटी कृत जोड़ प्राप्त होता है | जब बिमाधारक पॉलिसी अवधि मैं जीवित रहता तो बोनस या लाभ का भुगतान उन वर्षो के संख्या के लिए होता है |

4. Money Back Policy

मनी बैक योजना मैं बिमाधारक को पॉलिसी अवधि के दौरान पैसे देती है यह पॉलिसी आपको बिमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित अंतराल पर बीमित राशी का एक प्रतिशत देती है,

यदि बिमाधारक बिमा पॉलिसी अवधि के आगे रहते है तो बिमाधारक को पॉलिसी अवधि के अंत मैं कॉर्पस का शेष भाग और अर्जित बोनस भी प्रदान करती है | लेकिन बिमा पॉलिसी अवधि समाप्त होने से पहेले एक दुर्भाग्य;पूर्ण घटना के मामले मैं बिमाधारक भुगतान की गयी किश्तों की संख्या की परवाह किये बिना संपूर्ण बिमा राशी प्राप्त करने के हक्कदार है |

बिमा कंपनीयो द्वारा प्रदान किये जानेवाले बिमा मैं से मनी बैक बिमा सबसे महँगा बिमा होता है क्यूकी इसमें पॉलिसी अवधि के दौरान बिमाधारक को रिटर्न प्रदान करती है | एक व्यक्ति को नियमित अंतराल मैं अपेक्षित राशी के साथ आपने जीवन के पाठ्यक्रम की योजना बनाने का रास्ता बनाने के लिए भी भी मनी बैक पॉलिसी मदद करती है |

मनी बैक पॉलिसी को मदद से बच्चों की शिक्षा और शादी जैसे बड़ी योजनाओ को बिमाधारक आसानी से पार पाड सकता है इसके लिए मनी बैक पॉलिसी बहुत फायदेमंद होती है |

5. Child Insurance Plans.

चाइल्ड इन्सुरंस पॉलिसी यह एक बाल बिमा पॉलिसी एक बचत सह निवेश योजना है | इस योजना मैं आपके बच्चे की भविष्य की वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए बिमा कंपनीयो द्वारा बनायीं गयी है |

चाइल्ड इन्सुरंस योजना आपके बच्चे को उनके सपनों को जीने की अनुमति देती है, इस योजना मैं बच्चे के जन्म से ही चाइल्ड इन्सुरंस योजना मैं निवेश शुरू करने का लाभ देती है | बच्चे वयस्क होने के बाद बचत वापस लेने का प्रदान करती है, चाइल्ड इन्सुरंस योजना केवल आपके दैनिक खर्चो को पूरा करने के लिए नहीं है बल्कि या योजना बड़ी वित्तीय आत्यावश्क्ताओ के दौरान परिवार को उबरने के लिए सक्षम होने के लिए चाहिए |

6. Group Life Insurance Plans.

समूह जीवन पॉलिसी योजना एक प्रकार की कवरेज जीवन बिमा योजना है, जो व्यक्तियों के समूह और आमतौर पर ये योजना किसी कंपनी या संघठन मैं काम करने कर्मचारीओ को प्रदान किया जाता है |

किसी भी घटना के मामले मैं परिवार या संबधित कर्मचारी के परिवार को वित्तीय स्वतंत्रता, सहायता के साथ ही सुरक्षा प्रदान करना समूह योजना का मुख्य उद्देश है | कंपनी के साथ नियोजित होनेपर कर्मचारी की म्रत्यु के मामले मैं संबधित समहू बिमा योजना असंगत परिवार को बहुत आवश्यक वित्तीय गारेंटी प्रदान करेगी |

यह निति केवल एक नियोक्ता-कर्मचारी समहू तक सिमित है | साथ हीबैंक-ग्राहकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संघठनो, गैर सरकारी संघठनो माइक्रोफैनंस संस्थानों और पेशेवर समहू जैसे अन्य संघठनो तक भी ये योजना विस्तारित है | देनदारो के समहू को बकाया रुनो के लिए भी कुछ बिमा पॉलिसीया कवरेज प्रदान करती है, जबकि कुछ विकलांगता और गंभीर बीमारी के लाभ के साथ ये योजना आती है |

7. Term Life Insurance Plans.

टर्म लाइफ इन्सुरंस मैं लाभार्थी को इन्सुरंस तभी प्रदान करती है, जब बिमाधारक व्यक्ति की म्रत्यु एक निर्दिष्ट अवधि के दौरान होती है | यदि बिमाधारक अवधि के अंत तक जीवित रहता है तो बिमा कवरेज बिना मूल्य के समाप्त हो जाता है| भुगतान का दावा नहीं किया जा सकता है |

टर्म लाइफ इन्सुरंस आय प्रतिस्थापन है जो निर्दिष्ट वर्षो तक सक्रीय रहता है | टर्म लाइफ इन्सुरंस एक बिमा
का सबसे किफायती प्रकार है, टर्म लाइफ इन्सुरंस को घटते टर्म लाइफ इन्सुरंस और बढ़ते टर्म लाइफ इन्सुरंस इन दो प्रकार मैं वर्गीकृत किया जाता है |

8. Whole Life Insurance Plans.

ये एक ऐसा इन्सुरंस प्लान है जो आपको जीवन भर कवरेज प्रदान करती है, संपूर्ण बिमा योजना मैं एक नकद मूल्य घटक भी होता है जो समय के साथ बढ़ता जाता है | आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना नकद मूल्य निकल सकते है या इसके विरुद्ध रुन ले सकते है | आपकी दुर्भाग्यपूर्ण म्रत्यु के मामले मैं, आपके लाभार्थीयो को दिया गया म्रत्यु लाभ कम हो जाता है |

लाइफ इन्सुरंस के फायदे

दोस्तों लाइफ इन्सुरंस क्या है और लाइफ इन्सुरंस प्लान्स के बारे मैं डिटेल्स मैं जानने के बाद अब लाइफ इन्सुरंस के फायदे के बारे मैं जानते है | लाइफ इन्सुरंस के बहुत से फायदे हम आज जानेंगे लाइफ इन्सुरंस के मुख्य
३ फायदे |

1. Investment Options

लाइफ इन्सुरंस एक रूप से इन्वेस्टमेंट का बहुत अच्छा साधन है , लाइफ इन्सुरंस मार्केट से जुड़े लाइफ इन्सुरंस प्रोडक्ट के दौरान महत्वपूर्ण लाभ उपलब्ध करवाता है | इस वजह से लाइफ इन्सुरंस को एक भरोसेमंद इन्वेस्टमेंट का साधन कहा जा सकता है |

2. Security ( सुरक्षा )

हमारा जीवन अनिचितता और अप्रत्याशितताओ से भरा रहता है, किसी भी प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की संभावना को कम करना मुशिकल होता है | ऐसी स्थिति मैं एकदम से आय की कमी के चलते परिवार को आर्थिक परेशानी का
सामना करना पड़ता है |

जीवन मैं एक लाइफ इन्सुरंस पॉलिसी मैं निवेश करते रहना ऐसी संभावित घटना की स्थिति मैं सुरक्षा कवच की तरह काम करता है | लाइफ इन्सुरंस के होते हुवे बिमाधारक न होने पर भी उसका परिवार सुरक्षित रहता है |ये लाइफ इन्सुरंस का सबसे बड़ा फायदा होता है |

3. Long Term Saving (लॉन्ग टर्म बचत)

लाइफ इन्सुरंस लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छा विकल्प है, यदि कोई लंबे टाइम के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो उसे एक बार लाइफ इन्सुरंस के बारे मैं विचार जरुर करना चाहिए | लाइफ इन्सुरंस के प्लान्स
आपको सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट और एक कॉर्पस राशी जमा करने मैं बहुत ज्यादा मदद करता है |

जिसका इस्तेमाल करके आप नया घर बनाना, आपके बच्चे की पढाई और उनकी शादी जैसे बड़े काम आसानी से कर सकते है |

Leave a Comment